न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर  की साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन परीक्षा रिजल्ट में बच्चों ने किया जिले का नाम रोशन 

Sara Samay News

 सारा समय मीडिया

सारा समय न्यूज नेटवर्करायबरेली । न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर रायबरेली में साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन परीक्षा 2023-24 में मैथ्स ओलम्पियाड (आईएमओ) में फातिमा खान, अंशिमा मौर्या ने जोनल स्तर पर गोल्ड मेडल ऑफ डिकि्ंटक्शन तथा अन्य 20 बच्चों ने स्कूल स्तर पर गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेन्स, विज्ञान विशय (एनएसओ) में अमृता श्रीवास्तव, दिव्यांशी वर्मा, तैय्यबा फातिमा तथा स्वस्तिका गुप्ता ने जोनल स्तर पर गोल्ड मेडल ऑंॅफ डिकि्ंटक्शन तथा अन्य 18 बच्चों ने स्कूल स्तर पर गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेन्स, सामान्य ज्ञान (जीके) में अभिनव कुमार, अवन्या गुप्ता, दिव्यांश यादव ने जोनल स्तर पर गोल्ड मेडल ऑफ डिकि्ंटक्शन तथा अन्य 6 बच्चों ने स्कूल स्तर पर गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेन्स, कम्प्यूटर (एनसीओ)  में आयूशी सिंह ने जोनल स्तर पर गोल्ड मेडल ऑफ डिकि्ंटक्शन, इंग्लिश (आइईओे) में आराध्या पाल ने जोनल स्तर पर गोल्ड मेडल ऑफ डिकि्ंटक्शन प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। एसओएफ द्वारा आयोजित इस परीक्षा में विविध विशयों के उन शिक्षकों को भी फाउंडेशन द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जिनका बच्चों की तैयारी में सराहनीय योगदन रहा।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्री तारकेश्वर सिंह और हेड-मिस्ट्रेस संध्या अग्रवाल द्वारा बच्चों को सर्टीफिकेट देते हुए मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने स्कूल के बच्चों द्वारा प्राप्त की गई उनकी उपब्धियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ ही उन सभी शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने बच्चों की तैयारी में अपना सराहनीय योगदान दिया।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *