श्याम सुंदर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को प्रेरित करने का लिया संकल्प

Sara Samay News

सारा समय न्यूज नेटवर्क

रायबरेली। ब्लॉक रोंहनिया के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित श्याम सुन्दर विद्यापीठ इंटर कॉलेज छतौना मरियानी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस दौरान छात्राओं ने मतदाताओं को प्रेरित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प लिया और छात्र छात्राओं को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर व मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के निर्देश पर जनपद में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चल रहा है। इसी क्रम में श्याम सुंदर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ।विद्यालय स्तर पर चयनित मतदाता जागरूकता प्रभारी प्रिया सिंह ने सभी छात्राओं, एनसीसी कैडेट, अभिभावकों व शिक्षकों से अपील की कि मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना है। लोकतंत्र का अधिकार मतदान करने से ही पता चलता है। इससे हर किसी के लिए मतदान करना गर्व की बात है। लोकतंत्र में एक-एक मत का महत्व है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरधारी लाल भार्गव,  उपप्रधानाचार्य दिनेश प्रताप मिश्र, राम प्रताप यादव,अशोक कुमार, रमेश शुक्ला, सुशील कुमार आदि शिक्षक गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *