न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर रायबरेली में ’ईद-उल-फितर’ के उपलक्ष्य में मनाया गया भव्य ,कार्यक्रम 

Sara Samay News

सारा समय न्यूज नेटवर्क

रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर रायबरेली में ’ईद-उल-फितर’ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें  भाग लेने वाले स्कूल के बच्चों में से शेख इबादुल्ला, अरजान, निदा, अफीफा, उमरा आदि उनके साथियों ने नये-नये कपड़ों में सज- धजकर ईद की खुशियों का इजहार करते हुए नातिया कलाम पेशकर अपने सभी साथियों को ईद की मुबारकबाद दी। ईद के उपलक्ष्य में आयोजित किये गये कार्यक्रम में स्कूल के टीचर उमैर अहमद ने बच्चों को ईद के त्योहार की जानकारी देते हुए बताया कि यह त्योहार मुसलमानों के लिए इस्लामी माह शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है। इसके पहले रमजान का महीना होता है। रमजान माह की समाप्ति पर ईद का चाँद देखकर रोजा समाप्त करते हैं। ईद का चाँद दिखाई देने के दूसरे दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है। ईद के सम्बन्ध में और अनेक जानकारियों से अवगत कराते हुए उमैर जी ने एक बेहतरीन नातिया पेशेनजर कर सब की वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम को आकर्षक रूप देने में एक्टिविटी इंचार्ज प्रमांशु श्रीवास्तव के निर्देशन में अवधेश शर्मा, आशीश कुमार, दीपांजलि सिंह, अनामिका मिश्रा, मीनू श्रीवास्तव और उनके सहयोगी साथियों का सराहनीय योगदान रहा।
अन्त में विद्यालय प्रधानाचार्य श्री तारकेश्वर सिंह जी ने बच्चों के प्रति अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा देश भिन्नताओं का देश है, जहाँ हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि सभी धर्मों के मानने वालों के तिथि त्योहारों को हम सभी मिलजुल कर आनन्द लेते हुए मनाते हैं। ईद मूल रूप से भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है, इस त्योहार में खुदा से अमन-चैन तथा बरकत के लिए दुआएं मांगते हैं।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *