निकाय कार्यालय में सभासद व उनके प्रतिनिधियों का तांडव 

Sara Samay News

मारपीट के साथ फाड़े सरकारी अभिलेख , वरिष्ठ लिपिक की तहरीर पर चार के विरुद्ध केस दर्ज 

सारा समय न्यूज नेटवर्क

ऊंचाहार , रायबरेली। नगर पंचायत कार्यालय पूरी तरह से अराजकता का अड्डा बनता जा रहा है । सभासदों और उनके प्रतिनिधियों की मनमानी से कार्यालय की पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है । उन्होंने कार्यालय में कर्मचारियों के साथ न सिर्फ मारपीट की अपितु सरकारी अभिलेख भी फाड़ डाले । मामले में चार लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ।

      घटना एक अप्रैल की है । जिला स्तरीय उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बुधवार को पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है । नगर पंचायत कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक विष्णु शंकर पांडेय द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि घटना के दिन वह अपने साथी कर्मचारियों के साथ काम कर रहे थे । तभी सभासद राज गुप्ता , महिला सभासद शाहीन बानो के शौहर मो अहमद , सभासद शैलेश गुप्ता और सभासद सालिब के भाई मो वसीम कार्यालय पहुंचे , इन लोगों ने कुछ गोपनीय दस्तावेज की मांग की , जब लिपिक ने दस्तावेज देने से इंकार किया तो कार्यालय में रखे अभिलेखों को जमीन पर पटक दिया और उसे फाड़ डाला , बीच बचाव करने आए संविदा कर्मचारियों से उन लोगों ने मारपीट की , तहरीर में कहा गया है कि यह लोग अक्सर कार्यालय में उत्पात करते रहते हैं । तथा कार्यालय की व्यवस्था को बाधित करते हैं । मामले की जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन समेत उच्चाधिकारियों को दी गई । उसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत संगीन धाराओं में सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि निकाय कार्यालय में तोड़फोड़ और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है , जिसमें सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *