परिणय सूत्र में बंधे 7 जोड़े ,सुहाग सामग्रियों के साथ दिए गए उपहार 

Sara Samay News

सारा समय न्यूज नेटवर्क

ऊंचाहार रायबरेली ।  विराट वीरा पासी जनकल्याण सेवा संस्थान ऊंचाहार ,द्वारा भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन  महाराज माहे पासी किला गोडवा हसनपुर रोहनिया में किया गया जिसमें क्षेत्र के 7 निर्धन जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा गया  तथा विभिन्न प्रकार के सुहाग सामग्रियों सहित उपहार दिए गए ।

कार्यक्रम में क्षेत्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और ऊंचाहार विधायक डॉ 0 मनोज कुमार पांडेय ,प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश सिंह ,जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ,

बुद्धिलाल पासी अध्यक्ष  ने प्रमुख रूप से शिरकत की।

संस्था के अध्यक्ष बृजेश पासी प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य ऊंचाहार तृतीय व नरेश बहादुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सूर्या ग्रुप ऊंचाहार ,जिला पंचायत सदस्य आदर्श वाजपेई,जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता ,प्रदीप पासी कुंडा,सोनू पासी,रमेश सरोज प्रधान दुलुवामई कुंडा , डॉ0 गौतम पासी महेवा कुंडा,अरुण कुमार प्रधान शेखपुर आशिक कुंडा,रंजीत पासी अमावा रायबरेली ,मिश्री लाल फौजी सहजादपुर,शिवप्रकाश प्रधान सराय हरदो,राजू पासी पचखरा,अखिलेश कुमार,शेखर रस्तोगी सलोन,लाल बाबू प्रेम चंद्र  व क्षेत्र के पासी समाज के लोगों सहित पासी समाज के लोगों सहित तमाम प्रधान ,बीडीसी ,कोटेदारों सहित अन्य लोगों ने  अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *