एनटीपीसी में स्लीप हुआ वैगन , न कोई हताहत न कोई नुकसान

Sara Samay News

सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार ।बीती 05 अक्टूबर की रात कोयला अनलोड करके आगे बढ़ रहा वैगन अनियंत्रित होकर स्लीप कर गया ।मामले की जानकारी पर एनटीपीसी में अफरा तफरी मच गई ।

फरियाद


आनन फानन में पहुंचे एनटीपीसी के अधिकारियों ने वर्करों की मदद से वैगन को रात में ही उचित स्थान पर वापस रखवा दिया ।
बताया जा रहा हुई कि उक्त घटना से विद्युत उत्पादन पर संकट पड़ सकता था लेकिन एनटीपीसी के अधिकारियों की सूझ बूझ से सब कुछ सामान्य रहा।
एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि 5 अक्टूबर 2023 की रात को एनटीपीसी ऊंचाहार में वैगन टिपलर क्षेत्र में एक वैगन कोयला अनलोड करने के बाद आगे बढ़ते हुए अपने ट्रैक से स्लीप हो गया। एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उसे रात में ही उचित स्थान पर वापस रख दिया गया है। इस घटना से विद्युत उत्पादन पर ना तो कोई प्रभाव पड़ा है और ना ही इससे कोई जान-माल का नुक़सान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *